Spread the love


ठंडक में रूखी होने लगती है त्वचा, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पीड़ित

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। अभी कड़ाके की सर्दी पड़नी भी नहीं शुरू हुई है मगर त्वचा में सूखापन (ड्राइनेस) होने से खुजली और लाल चकत्ते होने की समस्या लोगों को परेशान कर रही है। त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में इस समस्या के मरीजों की संख्या में पांच गुना इजाफा हो गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इससे पीड़ित हैं। खुजली की वजह से रात में मरीज सो तक नहीं पा रहे हैं।

जैसे-जैसे मौसम गर्म से ठंडा होने लगता है, वैसे-वैसे हवा में नमी कम हो जाती है। इससे हमारी त्वचा शुष्क और रूखी होने लगती है। अधिक गर्म पानी से नहाने, रूम हीटर में अधिक रहने से भी ऐसा होता है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक शिवहरे ने बताया कि इस सूखापन का असर सबसे ज्यादा हमारी त्वचा पर पड़ता है। जिस कारण त्वचा सूखी, रूखी और तनी हुई महसूस होती है। बाद में उस पर खुजली होने लगती है। यह खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि व्यक्ति रात में सो तक नहीं पाता है। सर्दी के सीजन को छोड़ दें तो अन्य दिनों में ये बीमारी बुजुर्गों को होती है, क्योंकि 60 साल से अधिक आयु के लोगों की त्वचा में सूखापन आने लगता है। मगर ठंड के दिनों में हर उम्र के लोग ड्राइनेस की समस्या का शिकार हो जाते हैं। मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर तक त्वचा में ड्राइनेस की समस्या लेकर महज आठ से 10 मरीज आते थे। दिसंबर की शुरुआत के बाद 250 की ओपीडी में करीब 50 मरीज खुजली, लाल चकत्ते होने पर इलाज कराने आ रहे हैं। जब बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है तो त्वचा में खुजली करने पर पानी भी आने लगता है। जैसे-जैसे पानी त्वचा के अन्य हिस्से में फैलता जाता है। वैसे-वैसे बीमारी भी बढ़ती जाती है। उन्होंने बताया कि ये बीमारी ठीक होने में दो से तीन सप्ताह लेती है।

ज्यादातर इन हिस्सा में होती खुजली

……………………………………..

– घुटने की नीचे

– पेट या फिर पीठ पर

– कोहनी के नीचे हथेली की तरफ

इन बातों का रखें ध्यान

………………………..

– त्वचा पर गरी का तेल या फिर मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं।

– सर्दियों में गुनगुने पानी से नहाएं। अधिक गर्म पानी से न नहाएं।

– नहाने के बाद शरीर को तौलिया से हल्के से पोछें।

– कॉटन के कपड़े के ऊपर ही गर्म कपड़े पहनें।

– ठंड के दिनों में मॉइस्चराइजर साबुन का इस्तेमाल करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *