मोठ ( झांसी ) नगर के मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर को आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नामदेव ने फीता काट कर किया।जिसमें बच्चों ने अपनी-अपनी अलग-अलग वस्तुएं बेचने के लिए दुकानों को सजाई।मेले में मिठाई, पानी पुरी ,ढोकला इडली, डोसा, भेलपुरी, जलजीरा मिष्ठान, बिस्किट नमकीन, पानी के गोलगप्पे, गुब्बारे खिलौना सहित अनेक वस्तुएं बेचने की अलग-अलग बच्चों द्वारा दुकानें सजाई गई। बच्चों एवं नागरिकों ने जमकर खरीदारी कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। पूरे दिन विद्यालय के मेले में खुशी का माहौल बना रहा। इस विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र कुमार पटेल नवल किशोर कुशवाहा जेपी खरे, कुमारी रिचा, कुमारी जेली, आकांक्षा नामदेव मोहिनी कुशवाहा, साक्षी सेहत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नामदेव ने मेले में आए सभी अभिभावक एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया।