पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, व्यापारी बोले तकादा लेकर आ रहे थे
संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन। निकाय चुनाव को लेकर वाहनों के चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने झांसी के तीन व्यापारियों की कार में 6 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस रुपयों को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।
निकाय चुनाव में रुपये के लेनदेन और लोगों को प्रलोभन देकर चुनाव प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सख्ती बरत रहा है। सीओ रविंद्र गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम देवनगर चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
रविवार की शाम चेकिंग के दौरान झांसी से आ रही कार की जब चेकिंग की गई तो उसमें पुलिस को रुपये बरामद किए। पूछताछ में जब कार सवार तीन लोगों ने बताया कि वह झांसी में व्यापार करते हैं। व्यापार के सिलसिले में ही वह पेमेंट लेकर आ रहे थे। पुलिस नकदी को लेकर व्यापारियों के कागजात चेक कर रही है।
इस बाबत सीओ ने बताया कि नकदी को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी मिलने पर कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में रुपये लेकर आवागमन करने के दौरान उसका पूरा ब्योरा अपने पास रखें, जिसे चेकिंग के दौरान जांच टीम को उपलब्ध कराएं। अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।