संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Thu, 07 Sep 2023 11:56 PM IST
बांदा। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के लाल थोक मोहल्ले में ई रिक्शा में गाना बजाने को लेकर स्वाजातीय से हुए झगड़े में वृद्ध की जान जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को गैर इरादतन हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। उधर, झगड़े में घायल राजकरन का गुरुवार को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।
अतर्रा काेतवाली क्षेत्र के लाल थाेक मोहल्ले में मंगलवार की रात नौ बजे ई रिक्शा में गाना बजाने के विवाद में पड़ोसी स्वजातीय लोगों ने राममिलन (48) व उसके रिश्ते के साले राजकरन (28) को लाठी डंडों से पीटकर गंभीर घायल कर दिया था। इस घटना में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को सुबह राममिलन की मौत हो गई थी।
राममिलन ने अतर्रा कोतवाली में अरविंद, नवल और छोटा के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना में अतर्रा कोतवाल अरविंद सिंह गौर ने बताया कि तीनों हत्यारोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
–