Spread the love


शहरी फीडर से विद्युत संयोजन जोड़ने के लिए सीएमओ ने लिखा विद्युत विभाग को पत्र

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। पोस्टमार्टम हाउस में स्थित मोरचरी में काफी गंदगी रहती है, जहां तहां खून के धब्बे व बदबू आती है। जिससे कर्मचारियों के अलावा मृतक के परिजनों को भी खासी परेशानी होती थी, लेकिन इस परेशानी को निजात दिलाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्लीनिंग मशीन को क्रय करने का निर्णय लिया है। साथ ही बिजली की समस्या को समाधान करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस के फीडर बदलने के लिए विद्युत विभाग के अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिखा है।

जनपद मुख्यालय पर नेहरूनगर में पोस्टमार्टम हाउस का निर्मित है, यहां पर स्थित मोरचरी में काफी गंदगी है, इससे निजात पाने के लिए स्वास्थ्य महकमें ने क्लीनिंग मशीन लेने का निर्णय लिया है। जिससे यहां पर मोरचरी का साफ किया जा सके, साथ ही इस मशीन से फ्रीजरों को भी साफ किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने क्रय करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके साथ ही लाइट की समस्या निपटाने के लिए विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा गया है। बताते चलें कि वर्तमान में पोस्टमार्टम हाउस में ग्रामीण फीडर से बिजली आती है, जिससे यहां पर कम आपूर्ति मिल पा रही है। सीएमओ ने इससे शहरी फीडर से जोड़ने के लिए पत्र लिखा है।

पोस्टमार्टम हाउस की मोरचरी को साफ करने के लिए क्लीनिंग मशीन खरीदी जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम की बिजली को शहरी फीडर में जोड़ने के लिए विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा जा रहा है।

डॉ इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *