बांदा। युवती ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के कुछ देर बाद उसके ममेरे भाई ने देखा तो परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी।
गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मैना (18) शनिवार की देर शाम अपने घर के कमरे में लकड़ी की बल्ली से दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। कुछ देर उसका ममेरा भाई गोरेलाल किसी काम से घर आया तो मैना को फंदे से लटका पाया। पिता बच्चा निषाद ने बताया कि मैना का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था। वह उसका इलाज कराया, लेकिन ज्यादा खर्चा आने पर उसका इलाज बंद कर दिया था।
घटना के समय वह मैना की मां बिंदी के साथ खेत में था। तीन बहन व चार भाइयों में वह तीसरे नंबर की थी। गिरवां थाना इंस्पेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।