कदौरा। शराब पीकर घर आए छोटे भाई को बड़े भाई ने डांट दिया।
जिससे आहत होकर छोटे भाई ने खेत में लगे नीम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के महमूदनगर (डाले का पुरवा) गांव के समीप कदौरा कस्बे के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी कामता प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र आकाश ने रविवार की शाम नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मृतक के पिता कामता प्रसाद ने बताया कि वह चौकीदार हैं। उसके पुत्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह मवेशियों को चराता था।
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह का कहना है कि युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच-पड़ताल की जा रही है।