खूंखार शिकारी कुत्तों के आतंक से भयभीत पशु पालक, आधा सैकड़ा से अधिक बकरी, बछड़ों को बना चुके है निशाना….
सूचना के बाद भी शासन प्रशासन मौन
झाँसी के थाना पूँछ कस्बा अन्तर्गत करीब आधा दर्जन आवारा शिकारी कुत्तों का आतंक चरम सीमा पर है। जिसमे अभी तक आवारा कुत्ते करीब आधा सैकड़ा से अधिक बकरी व बछड़ो को अपना शिकार बना चुके है। शिकारी कुत्ते इतने शातिर है कि जरा सी जगह से निकल कर कमरे में बंधे हुए मबेशियो को अपना निबाला बना लेते है। मार्च महीने के अंदर ही कुत्तों द्वारा एक दर्जन से अधिक बकरियों व तीन बछड़ो को अपना शिकार बना लिया। वही पशु पालकों सहित सम्भ्रांत लोगो के द्वारा बताया कि कस्बे में लगातर हो रही जानवरों कि घटना किसी भी दिन बड़ा रूप ले सकती है। लोगो ने बताया कि जिस तरह से कुत्ते बकरी का शिकार करते है। उसमें कभी भी बच्चों को भी अपना शिकार बना सकते है। पीड़ितों के द्वारा उक्त मामले के बारे में ग्राम सचिव, वन विभाग, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, उपजिलाधिकारी आदि को भी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक इस विकट समस्या का कोई समाधान नही निकाला जा सका है। सूचना देने बालो को आश्वासन के अलावा कुछ नही मिलता, जरूरत है कि शाशन प्रशासन इस बिकट समस्या को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।