Spread the love


Chitrakoot: Fire broke out in house of four brothers

कच्चे मकानों में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चित्रकूट जिले में छंगू यादव के घर में बुधवार की दोपहर आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने आसपास के तीन अन्य भाइयों के घर को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण व फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काबू पाया गया, लेकिन आग से अनाज, भूसा व गृहस्थी का सामान जल गया।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैंया के चंद्रा मारा निवासी छंगू यादव, बब्बू यादव, कक्कू यादव व अर्जुन यादव गांव से 200 मीटर दूर खेत पर कच्चा मकान बनाकर रहते हैं। बुधवार की दोपहर को अज्ञात कारणोंं के चलते उनके घरों में आग लग गई। थोड़ी देर बाद आग की लपटें तेज हुई तो परिजनों ने ग्रामीणों से गुहार लगाई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से घर में रखा अनाज, भूसा, कपड़े व गृहस्थी का सामान जल गया। पीड़ितों ने बताया कि लगभग ढाई लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। एसडीएम से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *