चित्रकूट जिले में छंगू यादव के घर में बुधवार की दोपहर आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने आसपास के तीन अन्य भाइयों के घर को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण व फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काबू पाया गया, लेकिन आग से अनाज, भूसा व गृहस्थी का सामान जल गया।