मुश्कान अभियान के तहत बिछड़े पति पत्नी को पुलिस ने मिलाया : रिपोर्ट – नरेन्द्र सविता
पूँछ झाँसी थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेरसा की पीड़ित महिला ने थाना पूँछ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उसका पति विक्रम जो कि घर से बिना बताए कही चला गया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना प्रभारी जेपी पाल के द्वारा कर्यवाही करते हुए गुमसुदगी दर्ज कर खोजबीन आरम्भ की गई। जिसमे वही आज गठित टीम को खोया हुआ विक्रम एरच रोड स्टेशन पर मिल गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पीड़ित पत्नी को सूचना देकर पति को पत्नी से मिलाया। इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक भवँर सिंह सहित आदि पुलिस बल मौजूद रहा।