गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ पर हुआ यज्ञ का आयोजन….
टहरौली ( झांसी ) गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ टहरौली की यज्ञ शाला में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। गुरुजी माता जी को समर्पित आहुतियों के द्वारा श्रद्धालुओ ने सबके मंगल की कामना की। इस मौके पर शिवमोहन नाथ खरे, अच्छे लाल साहू, किशोरी लाल यादव, रमेश चन्द्र बिरथरे, नरेन्द्र पारासर, रविन्द्र बिरथरे, राजकुमार प्रजापति, अज्जू पारासर, पुष्पेन्द्र खरे, भानू पटेल , शैलू गुप्ता, अंकुश गुप्ता, राजू पारासर, सुखनंदन रायकवार, संजू सेन, राकेश झा, घनश्याम यादव, बीरू लम्बरदार, मानू बिरथरे, रामलोचन बिरथरे, नीशु बिरथरे, दीपू पांचाल, संतोष पांचाल, आकाश, प्रवेश पुरोहित, सोहित मिश्रा, राजकुमार पाल, शिवनारायण पाल, दीपू बिरथरे, धीरज नामदेव, अमित झा, शत्रुघ्न साहू, अंश पारासर, गायत्री उपाध्याय, ज्योति गुप्ता, विमला, अर्चना बिरथरे, प्रोबी गुप्ता, निशा, चुंनो, मुन्नों, आशा देवी, कामनी, पल्लवी, ममता, नीलम, शांति, अभी, काजल आदि उपस्थित रहे।