युवक ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने निकाला, चिकित्सकों ने मृत किया घोषित….
मऊरानीपुर (झाँसी) धसान नदी पर बने पहाड़ी बांध पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने डैम में कूद गया। जिसकी जानकारी वहां पर मौजूद कुछ लड़कों ने संबंधित देवरी पुलिस को दी। देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे के आसपास एक व्यक्ति पहाड़ी बांध में छलांग लगा दी जिसे बांध पर खेल रहे कुछ बच्चों ने छलांग लगाते हुए देखा। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी गई। जिससे मौके पर दलवल के साथ पहुंचकर गोदाखोरों की मदद से युवक को बाहर निकलवाकर कर आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर ले जाया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मृतक की पहचान कुलदीप अहिरवार पुत्र बृजभान उम्र लगभग 27 वर्ष ग्राम पंचायत बेरवई थाना टोडी फतेहपुर निवासी के रूप में आधार कार्ड मिलने पर हुई l बता दे कि मृतक 2 दिन पूर्व अपने ग्राम बेरवई मोटरसाइकिल से पत्नी को साथ लेकर अपनी ससुराल ग्राम मजरा थाना पलेरा जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के लिए निकला था l लेकिन पत्नी को ससुराल में छोड़कर वापिस आने के दौरान मृतक ने बाइक को बांध किनारे खड़ी कर के पहाड़ी डैम में छलाँग लगा दी। मृतक की एक 3 वर्षीय पुत्री है। मृतक के द्वारा अचानक यह कदम उठा लेने पत्नी व परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l