सात आवासीय गांवों में कार्य तेजी से चल रहा काम
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में घरौनी का कार्य अधिकांश ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है। अब तक करीब पचास हजार घरौनी प्रमाण पत्र तैयार किए जा चुके हैं।
जनपद में 625 आवासीय गांव हैँ, जिनमें 618 गांवों में घरौनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सात गांवों में घरौनी का कार्य चल रहा है, जिसमें तालबेहट के पांच, पाली का एक व महरौनी का एक गांव शामिल है। जहां इस योजना के तहत कार्य होना बाकी है।
केंद्र सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरूआत की गई थी। जिसे घरौनी योजना का नाम दिया गया। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को मकानों का मालिकाना हक मिल सके, इसे लेकर भू-स्वामी को घरौनी प्रमाणपत्र दिया जाता है।
प्रदेश में वर्ष 2021 से इस योजना का प्रारंभ किया गया। वर्ष 2025 तक ग्रामीण इलाकों में सर्वे का कार्य पूर्ण करने लक्ष्य दिया गया।
घरौनी प्रमाणपत्रों से लाभ
घरौनी प्रमाणपत्र मिल जाने के बाद ग्रामीणों को आसानी से अपने मकानों पर बैंक लोन प्राप्त हो जाएंगे। साथ ही संपत्ति को लेकर भी वाद-विवाद में यह प्रमाणपत्र सहायक होगा। जमीनों व भवनों का मालिकाना हक होगा, जमीन का पूरा डाटा सरकार के पास पोर्टल पर मौजूद होगा।
जनपद के आवासीय गांवों में घरौनी का कार्य लगभग पूर्ण होने की कगार पर है। पचास हजार घरौनी तैयार हो चुकी हैं, अधिकांश का वितरण कर दिया गया है। बाकी बचे घरौनी प्रमाण पत्र आगामी कार्यक्रमों के दौरान वितरित किए जाएंगे।-गुलशन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व।