चित्रकूट/खोही। धर्मनगरी में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमेंं परिक्रमा मार्ग में फुटपाथ में खुली दुकानें भी हटाई गईं। इस पर दुकानदारों ने विरोध जताया। एक महिला तो अपनी दुकान की छत पर चढ़कर जमकर विरोध जताया।
वही, कई अन्य दुकानदारों ने कहा कि कई साल से परिक्रमा मार्ग के किनारे दुकान खोलकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इसके बाद भी उनको हटा दिया गया । अधिकारियों ने कहा कि जो भी सरकारी जमीन में दुकानें व मकान अवैध रूप से बनाए गए हैं। उनको हटाने का कार्य किया जा रहा।
धर्मनगरी क्षेत्र में बुधवार को खोही क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग मेें बरहा के हनुमान मंदिर से लेकर जलेबी वाली गली तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें परिक्रमा मार्ग के किनारे खुली लगभग 20 दुकानों को हटाने का कार्य किया गया।
जिसमें कई ऐसी दुकानें शामिल रहीं जो अस्थायी रूप से टिन टप्पर बनाकर खोली गई थी। वहीं कुुछ दुकानदारों ने पक्का निर्माण भी करा लिया था। जिसको हटाने का कार्य किया गया। अभियान एसडीएम सदर राजबहादुर के नेतृत्व किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाल जी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।