वाराणसी में पीएम मोदी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा वाराणसी के विकास मॉडल को पूरे देश को दिखाएगी। वाराणसी के सांसद के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर डॉक्यूमेंट्री तैयार कर उसे भाजपा शासित राज्यों समेत देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें परियोजनाओं से जनजीवन को लाभ और सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन में हुए बदलाव को शामिल किया जाएगा।
पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी है। मिशन-2024 के शंखनाद के साथ ही भाजपा वाराणसी में हुए विकास को भी मुद्दा बनाएगी। काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रहीं नई सुविधाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही रिंग रोड और शहर की सड़कों के चौड़ीकरण से बनारस की मजबूत कनेक्टिविटी को भी डॉक्यूमेंट्री में शामिल किया जाएगा।
यहां बता दें कि वाराणसी में पिछले नौ साल में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि इस काम में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी महीने डॉक्यूमेंट्री तैयार कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में हाईकोर्ट के आदेश पर हिंदू पक्ष ने जताई खुशी, कहा- हमारी विजय हर तरह से होगी