कालपी। बिजली विभाग की टीम ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 45 बिजली के कनेक्शन काटे। इसके साथ ही 35 बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
नगर में बुधवार को बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। दस हजार से ऊपर वाले बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही 35 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। मोहल्ला आलमपुर, राम चबूतरा, कागजीपुरा सहित कई जगह अभियान चला। बिजली विभाग की टीम में अधिशासी अभियंता एमएस भारती, उपखंड अधिकारी आदर्श राज यादव, रमाकांत वर्मा, जेई आलोक, विजिलेंस टीम प्रभारी अरविंद तिवारी आदि शामिल रहे।(संवाद)
नगर के अलग-अगल स्थानों में 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बिजली संकट हो गया। काफी मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था पटरी पर लाई जा सकी। मंगलवार की रात बलवान ढाबा के पास स्थापित 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ देर में आग से ट्रांसफार्मर फुंक गया। वहीं काशीराम आवासीय कॉलोनी के परिसर में 400 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित है। जो कि देर रात फुंक गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बदलकर बिजली व्यवस्था पटरी पर लाई जा सकी। (संवाद)