ललितपुर। गैंगस्टर की आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी जमानत याचिका पर 29 अप्रैल काे सुनवाई होगी। पुलिस ने रविवार को उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था।
कोतवाली पुलिस ने 28 सितंबर 2022 को पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक को वर्ष 2010 के एक मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक, उनकी पुत्रवधू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक, बेटे जितेंद्र खटीक, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक, जितेंद्र कुमार जैन, संतोष अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, जग्गू कुशवाहा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पूर्व पालिकाध्यक्ष को बारह वर्ष पुराने मामले में तो न्यायालय से जमानत मिल गई थी, लेकिन जाखलौन पुलिस ने गैंगस्टर के आरोप में पूर्व पालिकाध्यक्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय से साठ दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। हालांकि बाद में हाइकोर्ट से जमानत मिलने पर वह रिहा हो गए थे। अब पुलिस ने गैंगस्टर की आरोपी पूर्व पालिकाध्यक्ष की बहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। जयश्री खटीक के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हो चुके थे, लेकिन न तो वे कोर्ट में सरेंडर करने पहुंची और न ही पुलिस उनको गिरफ्तार कर सकी। इसे लेकर रविवार को न्यायालय से जारी कुर्की वारंट को उनके घर पर चस्पा किया गया था।
इसके बाद बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से न्यायालय ने उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
फर्जी दस्तावेज बनवाकर जमीन कब्जाने का आरोप
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने सात माह पूर्व 28 सितंबर 2022 को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक, उनके पति जितेंद्र खटीक, ससुर पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक समेत आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि गैंगलीडर रमेश खटीक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों से गाली गलौज कर मारपीट करते हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर और फर्जी दस्तावेज बनवाकर मकान और जमीन कब्जा लेते हैं। आठ जून 2022 को चौबयाना निवासी प्रभात शर्मा पुत्र शांतिनंदन की तहरीर पर भी रमेश खटीक व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।