Spread the love


बांदा। बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान के 12वें संस्करण की परीक्षा रविवार को ऑनलाइन हुई। इसमें लगभग 9870 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन यूपी के सात और एमपी के छह जिलों में हुआ। 10वीं, 12वीं और स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सम्मान परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। 10 मई को परिणाम घोषित होगा।

परीक्षा संयोजक श्यामजी निगम ने बताया कि प्रतिभा सम्मान परीक्षा शांतिपूर्वक और नकलविहीन हो गई। अब जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में भौतिक, रसायन, जीवन विज्ञान, गणित और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे गए। परीक्षा दो चरणों में होनी है। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा हो गई।

दूसरे चरण में प्रत्येक जनपद से वर्गवार चयनित प्रतिभागियों से निर्णायक मंडल द्वारा फोन पर साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके बाद जनपद और पूरे बुंदेलखंड के वर्गवार विजेताओं के नाम 10 मई (बुधवार) को घोषित किए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटर में इस वर्ष टॉपर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं ने भी ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग किया। फोटो भी निर्धारित वेबसाइट पर पोस्ट की।

बुंदेलखंड के 13 जनपदों से वर्गवार प्रथम व द्वितीय विजेताओं का चयन होगा। इस तरह कुल 80 प्रतिभागी (40 प्रथम व 40 द्वितीय) चयनित किए जाएंगे। मई माह के अंतिम सप्ताह में विजेताओं को लगभग 10 लाख रुपये के पुरस्कार और छात्रवृत्ति बांटी जाएगी। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन केसीएनआईटी परिसर में होगा। परीक्षा व्यवस्था प्रमोद अवस्थी, राम नरेश सिंह गौतम, नीरज तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, मयंक कुमार सिंह, आलोक वर्मा आदि ने संभाली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *