चित्रकूट। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जिले के छह केंद्रों में परीक्षाएं कराई गई। पंंजीकृत 2391 परीक्षार्थी में 1977 ने परीक्षा दी। 414 छात्र अनुपस्थित रहे।
शनिवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा, आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर, पालेश्वर इंटर कालेज पहाड़ी, पं पुरुषोत्तम इंटर कालेज मऊ व तुलसी इंटर कालेज राजापुर में परीक्षाएं कराई गई। परीक्षा कें द्र का निरीक्षण नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर केंद्र व्यवस्थापक अखिलेश कुमार मिश्र, माधव प्रसाद, कपिल कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार पांडेय व विशाल सिंह रहे। परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप की देखरेख में हुई।