ढाई फीट का अजीम पत्नी के साथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निकाय चुनाव के दौरान अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं 107 साल के वृद्ध ने बूथ पहुंचकर मतदान किया तो कही दृष्टिहीन भी उत्साह से मतदान में जुटे हैं। शामली में ढाई फीट के अजीम ने पत्नी संग मतदान केंद्र पर मतदान किया।
हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3 फुट 2 इंच फीट कद की बुशरा और जिला शामली के कैराना क्षेत्र के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी 2 फुट छह इंच कद के अजीम मंसूरी का निकाह चर्चा में रहा था। अब निकाय चुनाव के प्रथम चरण में शामली में आज मतदान हुआ तो अजीम पत्नी बुशरा के साथ मतदान केंद्र पहुंचा। यहां पहुंचने पर एक बार फिर दोनों चर्चा में आ गए हैं।