Spread the love


खप्टिहा कलां। पैलानी एसडीएम नमन मेहता ने जिले की टॉप टेन सूची में शामिल तहसील के तीन मेधावियों का माल्यार्पण और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों से विज्ञान से संबंधित सवाल भी पूछे। सही जवाब देने पर उनकी पीठ भी थपथपाई।

छात्रों ने बताया कि वह आठ से 10 घंटे तैयारी करते थे। प्रद्युम्न कुमार श्रीवास ने कहा कि वह डॉक्टर बनहा चाहते हैं। चाहत शुक्ला एनडीए में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं। सुरेंद्र कुमार प्रजापति की इच्छा इंजीनियर बनने की है। प्रद्युम्न कुमार श्रीवास के पिता भोला श्रीवास बर्तन व्यवसायी हैं। प्रद्युम्न ने राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी से हाईस्कूल में 95.6 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

जनपदीय सूची में दूसरा स्थान है। चाहत शुक्ला के पिता सुखदेव शुक्ला गिफ्ट सेंटर चलाते हैं। उसने इसी स्कूल से 94.76 प्रतिशत अंक लाकर जनपदीय सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया था। राजकीय हाईस्कूल गड़रिया के छात्र सुरेंद्र कुमार के पिता श्यामसुंदर मजदूर हैं। उसने 94 प्रतिशत अंक लाकर जनपदीय सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार सत्य प्रकाश, प्रधान खप्टिहाकलां मैना देवी निषाद, शिक्षक जय नारायण यादव व रामचंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *