सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांदा जिले में पिता के फसल काटने से इनकार करने की खुन्नस में युवकों ने युवती को घर से अगवा कर दुष्कर्म किया था। यह आरोप पीड़िता के पिता ने जिला महिला अस्पताल में गुरुवार को बेटी के मेडिकल परीक्षण के दौरान लगाया। रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन भी पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। तीनों फरार हैं।
मटौंध थाना क्षेत्र निवासी सामूहिक दुष्कर्म का शिकार युवती का पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल कराया। युवती के पिता ने बताया कि बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दो आरोपी बड़े काश्तकार हैं। तीनों आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ बिंदू, रिंकू यादव व अजीत सिंह उर्फ बापू एक ही गांव के हैं। वीरेंद्र सिंह उसके पास होली बाद अपनी फसल की कटाई कराने के लिए आया था। मजदूरी की बात न बनने पर फसल की कटाई करने से मना कर दिया था।
इस पर उसने खामियाजा भुगतने की धमकी दी थी। इसी खुन्नस में उसने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। बताया कि आरोपी वीरेंद्र सिंह और अजीत सिंह खेती-किसानी करते हैं। रिंकू यादव का दूध का व्यवसाय है। तीनों ने युवती के साथ 11 अप्रैल की रात घर से अगवा कर शराब पिलाकर जंगल और बांदा के एक कमरे में सामूहिक दुष्कर्म किया था। खुद को बचाने के लिए युवती के कपड़े तक बदलवा दिए थे। अगले दिन भूरागढ़ चौकी पुलिस के सुपुर्द करके चले गए थे। पुलिस ने युवती के पिता को चौकी बुलाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर सुपुर्द कर दिया था।