संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Mon, 24 Apr 2023 11:59 PM IST
ललितपुर। शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान से दो लोगों ने कपड़ों की खरीदारी की और ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर गुमराह कर भाग गए। जब तक दुकानदार ने मोबाइल पर पेमेंट देखा तो उसके खाते में पैसे नहीं आए थे। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
स्टेशन रोड क्षेत्रपाल मंदिर के पास स्थित एक रेडीमेड कपड़ों के दुकान संचालक मनीष जैन ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह दुकान पर बैठा था, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और कपड़े खरीदने की बात की। उसने युवको को कपड़े दिखाए और कपड़े का ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। जिस पर उसने उन्हें अपना गूगल पेटीएम खाता नंबर दे दिया। जिस पर उनमें से एक युवक ने ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इनमें से एक युवक आगे बाइक के पास चला गया, जबकि दूसरे युवक ने उसे मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट की रसीद दिखाई और वहां से कपड़े लेकर चला गया। जब उसने मोबाइल पर देखा तो उसके एकाउंट में पैसे नहीं आए थे। उक्त दोनों युवक सीसीटीवी में खरीददारी करते और जाते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।