झांसी। सीपरी बाजार थाना इलाके में ग्वालियर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे अपनी बहन के साथ खड़ी बीएड की छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, हादसे में उसकी बहन घायल हो गई। दोनों सत्संग सुनने के बाद अपने घर जाने की तैयारी में थीं और इसी दरम्यान ट्रक की चपेट में आ गईं।
रक्सा क्षेत्र के ग्राम पाली पलींदा निवासी लक्ष्मण प्रसाद की बेटी वर्षा (24) बीएड की छात्रा थी। इसके अलावा वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी। परिवार में शादी होने की वजह से इन दिनों उसकी बहन छाया शिवपुरी के पिछोर के राजापुर स्थित अपनी ससुराल से यहां आई हुई थी। रविवार को दोनों बहनें करारी में स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में सत्संग सुनने गईं थीं। सत्संग समाप्त होने के बाद दोनों बहनें बाहर आकर सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहीं थीं। इसी दरम्यान दतिया की ओर से तेज रफ्तार में एक टैंकर आ रहा था। उसके पीछे ट्रक था। ट्रक ने टैंकर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दरम्यान दोनों बहनें ट्रक की चपेट में आ गईं। ट्रक का पहिया वर्षा के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहन छाया को मामूली चोट आई। पुलिस ने वर्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि उसकी बहन की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को चालक के साथ पकड़ लिया है।