फोटो संख्या-01- उपखंड अधिकारी राजेश पटेल। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। हर परिवार को कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग ने नया तरीका अपनाया है। बिजली विभाग की ओर से इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों से सर्वे कराएगा। इसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी शामिल रहेंगे। प्रति कनेक्शन पर 100 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज ने प्रत्येक परिवार को बिजली कनेक्शन देने के लिए आदेश दिए हैं। इसके तहत डीएम की अध्यक्षता में इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्य की बैठक आयोजित कर विद्यालयों के छात्रों और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एक सर्वे कराया जाएगा।
इसके लिए परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवारों का और राशन कार्ड धारकों का डाटा लिया जाएगा। छात्र और समूह की महिलाएं घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। अगर घर पर विद्युत कनेक्शन है तो बिना किसी कार्रवाई के वे आगे बढ़ जाएंगी। बिजली कनेक्शन न होने की स्थिति में या बिजली चोरी में वे सर्वे फार्म भरेंगे।
सर्वे फार्म बिजली विभाग को दिया जाएगा। इसमें नया कनेक्शन देने के लिए ऐसे परिवारों को प्रेरित किया जा सकेगा। आदेश आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि प्रत्येक परिवार को बिजली का कनेक्शन देने के लिए सर्वे कराया जाएगा। यह सर्वे छात्रों एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं करेंगी। उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही छात्रों की टोलियों को क्षेत्र आवंटित कर सर्वे कराया जाएगा।