चित्रकूट/राजापुर। बालू लदे ट्रक ने राजापुर थाना क्षेत्र के कुसैली मोड़ पर बाइक से जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी छिटककर दूर जा गिरी और घायल हो गई। बाइक और युवक ट्रक में ही फंसे रहे। राहगीरों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग एक घंटे के बाद क्रेन से बाइक व मृतक को बाहर निकाला। ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।
गुरौली कौशांबी निवासी विजय निषाद (22) पत्नी वंदना उर्फ सरिता (20) के साथ राजापुर क्षेत्र के कुटी गांव स्थित ससुराल गया था। वहां से पत्नी को लेकर बाइक से वापस गांव साथ जा रहा था। कुसैली मोड़ के पास सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। विजय की मौके पर ही मौत हो गई और सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। विजय का शव व उसकी बाइक ट्रक में फंस गई। यह देखकर ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शव व बाइक को लगभग एक घंटे के बाद निकाला और परिजनों को सूचना दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा है।