पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में सोशल मीडिया में वायरल एक तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने पिस्टल समेत गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव निवासी सौरभ सिंह राजपूत अपने भाई के तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था।
एसआई मोहम्मद अकरम ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जांच की गई। इसमें आरोपी को पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने बताया कि युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से महज सात सेकंड में पांच फायर किए थे।