बकरा ईद के मौके पर एसडीएम, सीओ की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक….
मोठ (झाँसी) तहसील मोठ क्षेत्र के समथर थाना परिसर में आगामी बकरीद एवं सावन मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी मोठ क्षितिज द्विवेदी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ लक्ष्मीकांत गौतम की उपस्थिति में संयुक्त रूप से बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी द्वारा बिजली आपूर्ति एवं साफ सफाई को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा सुअर पालकों के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए। वही अधिकारियों ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए उपद्रवियों एवं सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी कहा है। इस मौके पर ग्रामों के प्रधान सहित मस्जिदों के मौलाना एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।