युवक को कब्र में दफना देने की मिली धमकी, पुलिस ने नहीं की सुनवाई, सीओ की ली शरण….
मोठ (झाँसी) कोतवाली मोठ अंतर्गत मदारगंज मोहल्ला निवासी राजीव पठान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि 22 तारीख की शाम करीब 7 बजे वह अपनी माँ के साथ मोटरसाइकिल से नए मकान से पुराने मकान के लिए जा रहा था। जैसे ही वह मस्जिद के पीछे सरकारी शौचालय के पास आया ही था तो वहां पर मोहल्ले के ही कुछ लोग शराब के नशे में धुत खड़े थे। जब वह वहां से गुजर रहा था तो उन्होंने उसको और उसकी माँ को रोक लिया। रोकने के बाद गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जिसका प्रार्थी ने जब गाली देने से मना किया तो दबंग अपनी दबंगई दिखाने लगे और पीड़ित एवं उसकी माँ के साथ मारपीट पर आमादा हो गए। माँ बेटा द्वारा शोर करने पर मोहल्ले के कुछ लोग आ गए और उन्होंने बीच बचाव किया। जिसके बाद उक्त दबंग गाली गलौज करते हुए मौका मिलने पर जान से मारकर कब्र में दफना देने की धमकी देकर चले गए। वही पीड़ित का आरोप है कि उक्त दबंग आपराधिक किस्म के लोग हैं, जो आए दिन गाली गलौज मारपीट करते रहते हैं। जिसकी शिकायत कोतवाली मोठ पुलिस से की थी, लेकिन शिकायत पर मोठ कोतवाली पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की, जबकि दबंग आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वही पीड़ित ने कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय नहीं मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।