Spread the love


मानिकपुर। रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र से भागा चीतल मानिकपुर कस्बा में गुरुवार की दोपहर को पहुंच गया। कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

मानिकपुर कस्बा से लगभग तीन किमी दूर रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र है। जहां से गुरुवार को एक चीतल भागकर मानिकपुर कस्बा आ गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिसको कुत्तों ने दौड़ा लिया जो जान बचाने के लिए संत रीता स्कूल के पीछे मैदान की तरफ भागा। जहां कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने वनविभाग के वाइल्डलाइफ टीम को दी। क्षेत्रीय वनाधिकारी कृष्ण कान्त मौके पर पहुंचे। जबतक टीम पहुंची उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद वनकर्मियों ने चीतल के शव का पोस्टमार्टम कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *