बांदा। कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। पिछले तीन दिनों में पांच संक्रमित मिले हैं। इनमें एक मेडिकल काॅलेज के युवा चिकित्सक शामिल हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है।
रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज में लगभग 350 संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच हुई। इसके अलावा करीब 500 मरीजों का एंटीजेन टेस्ट कराया गया। गुरुवार को सिर्फ एक 32 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया। घर पर ही आइसोलेट किया गया है। शहर के रहने वाले हैं। इसके पूर्व बुधवार को शहर की 24 वर्षीय महिला संक्रमित मिली थी। दो दिन पूर्व मेडिकल कालेज के 26 वर्षीय चिकित्सक समेत जसपुरा की 35 वर्षीय युवती और गुरेह गांव निवासी 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों की निगरानी कर रही है।