ललितपुर। छिटपुट घटनाओं के बीच जनपद की एक नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सभासद पद के लिए बृहस्पतिवार को जिले में 58.68 फीसदी मतदान हुआ। नगर पंचायत पाली में सबसे अधिक 76.58 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा।
जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे। सुबह से शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ। बाद में कुछ जगहों पर मतदान के दौरान प्रत्याशियों और पुलिसकर्मियों में तीखी नोक-झोंक हुई। रावरपुरा पोलिंग बूथ पर मतदान में गड़बड़ी की सूचना पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन की एक पुलिसकर्मी से बहस हो गई। वहीं चौबयाना नंबर दो पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डाले जाने को लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम आलोक सिंह, एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, प्रेक्षक डॉ. सैंथिल पांडियान मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।
नगर पालिका ललितपुर में – 55.34 फीसदी,
नगर पंचायत महरौनी में 67.92 फीसदी,
नगर पंचायत तालबेहट में 72 फीसदी
नगर पंचायत पाली में 76.58 फीसदी