Spread the love


चित्रकूट/राजापुर/मानिकपुर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिला मुख्यालय सहित मानिकपुर, राजापुर कस्बे में संवाद सभा का आयोजन किया। इसमें भाजपा सरकार के कार्यों की जानकारी दी।

कर्वी के शंकरगंज मोहल्ले में कहा कि नगर का विकास करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ जब भाजपा का नगर अध्यक्ष भी होगा तो विकास तेजी के साथ होगा। उन्होंने नगर पालिका चित्रकूट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि सडक़, बिजली, पानी की व्यवस्था नगरों में की गई। कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अतीक व अंसारी जैसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर पालिका के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, महामंत्री आलोक पांडेय, अखिलेश रैकवार भी मौजूद रहे।

मानिकपुर कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित एक लॉज में स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया। इसमें सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। नगर पंचायत मानिकपुर की प्रत्याशी बिट्टी कोल, रामकेश यादव, पुरुषोत्तम अग्रहरि, महेश केशरवानी, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे। राजापुर नगर पंचायत के चिल्ली राकस मोहल्ले में संवाद सभा में नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए प्रेरित किया। राजापुर नगर पंचायत के प्रत्याशी संजीव मिश्रा, शंकरदयाल निषाद व शिवशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *