बांदा। 14 दिन पहले मारपीट में घायल हुए वृद्ध ने गुरुवार को सुबह घर में दम तोड़ दिया। उसे विवाद के बाद भतीजों ने लाठी डंडों से पीटकर गंभीर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी।
बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव निवासी मइयादीन वर्मा (85) ने गुरुवार को सीने के दर्द के चलते घर में दम तोड़ दिया। मृतक के पौत्र नरेंद्र ने बताया कि 20 अप्रैल को मृतक के भतीजों बुलाकी, श्यामबाबू, कुन्ना व मथुरा ने उसके बाबा मइयादीन के ट्यूबवेल में लगा ताला तोड़ दिया था। जब मइयादीन ने उन्हें उलाहना दिया तो चारों ने पीटा था। घायल बाबा का अस्पताल में इलाज कराया गया था। बिसंडा थाने में चारों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पौत्र ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराया है। ताकि मरने की वजह ज्ञात हो सके। मृतक के दो पुत्र हैं। चार बीघा खेती है। उधर, थानाध्यक्ष कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।