महरौनी। नगर पंचायत चुनाव में गुरुवार को छह मतदान केंद्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था के बीच 13971 में 9489 बोट डाले गए।
वार्ड एक-बाल्मीकि नगर पुराना सौजना रोड़ में 1178 में 813 वोट डाले गए,
वार्ड दो गौतम नगर में 1147 में 699 मत पड़े,
वार्ड तीन शेख का कुआं में 894 में से 625 मत पड़े,
वार्ड चार ललितपुर रोड़ में 1171 में से 826 मत पड़े,
वार्ड पांच तालाबपुरा (टीकमगढ़ रोड़ ) में 832 में से 574 मत पड़े,
वार्ड छह लुहारयाना मुहल्ला (मंडी रोड़) में 973 में से 708 मत पड़े,
वार्ड सात खरवांचपुरा में 1020 में से 795 मत पड़े,
वार्ड आठ मास्टर कॉलोनी में 1273 में से 728 मत पड़े,
वार्ड नौ कायस्थ पुरा में 1086 में से 768 मत पड़े,
वार्ड10 पंडापुरा में 1194 में 884 मत पड़े,
वार्ड 11 पुराना बाजार में 1109 में 720 मत पड़े,
वार्ड 12 अथाई पुरा (टीकमगढ़ रोड़) में 1284 में से कुल 761 मत पड़े,
वार्ड 13 मलैया पुरा में 963 में कुल 576 मत पड़े।