चित्रकूट। सदर कोतवाली क्षेत्र के खरौंध गांव के पुरवा में किसान की हत्या का आरोपी उसका भतीजा ही निकला। 25 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है।
एक अप्रैल की रात को खरौंध के पुरवा में सो रहे किसान प्यारेलाल का शव झोपड़ी में मिला था। दो अप्रैल की सुबह परिजनों को जानकारी हुई। बेटे शत्रोधन ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हत्यारोपी ने दीवार पर लिखा था कि तीन लाख रुपये पहुंचा देना। कोतवाल गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि सघन जांच के बाद हत्या के मामले में मृतक के भतीजे अजय उर्फ पप्पू को पकड़ा गया है। गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेजा है।