
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में मऊ थाना अंतर्गत मिट्टी का अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे नायब तहसीलदार के साथ भी खनन करा रहे लोगों ने अभद्रता की। पुलिस टीम नेे दो आरोपियों को एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार कर लिया।
तीन आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मऊ थाना क्षेत्र के पूरब पताई गांव में सोमवार की रात्रि को सड़क किनारे अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की सूचना पर उप निरीक्षक रामकृत यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने खनन कार्य रोकने के लिए कहा।
पुलिस को देखते ही खनन कार्य स्थल पर मौजूद लोगों ने दरोगा व एक सिपाही को पकड़कर मारपीट करने लगे। यह देखकर अन्य पुलिसकर्मियों ने थाने में सूचना दी। इसी बीच सूचना पर नायब तहसीदार मऊ विवेक कुमार भी पहुंंच गए। उनके साथ भी अभद्रता कर आरोपियों ने गाली गलौज की।