चित्रकूट। संदिग्ध हालात में युवक का ससुराल में फंदे से शव लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक हमीरपुर जिले का निवासी था।
हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर के लखना पुरवा निवासी जितेंद्र कुमार रैदास (30) होटल में खाना बनाने का काम करता था। बुधवार को मां राजारानी ने बताया कि जितेंद्र की शादी चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के मऊ टिटिहरा गांव में तीन वर्ष पहले शीलू के साथ हुई थी। पत्नी डेढ़ माह पहले मायके आ गई थी। इसके बाद से ससुराल नहीं आ रही थी।
बताया कि मंगलवार की शाम पत्नी शीलू ने फोन कर जितेंद्र को विदाई कराकर लिवा ले जाने के लिए मायके बुलाया। इस पर वह ससुराल मऊ टिटिहरा गांव गया था। आरोप लगाया कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटका दिया।
यह भी आरोप लगाया कि बहू के मायके में किसी व्यक्ति से प्रेम संबंध थे। पुत्र जितेंद्र को बुलाकर उसकी हत्या की गई है। बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देंगी। जितेंद्र पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। थाना प्रभारी सूबेदार बिंद ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।