Spread the love


Nikay Chunav: Fake voting in Chandauli, police detained five women and four youths

Nikay Chunav: चंदौली में फर्जी मतदान, पुलिस ने पांच महिलाओं और चार युवकों को हिरासत में लिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर निकाय चुनाव के लिए जिले के चार निकायों में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया। चंदौली नगर पंचायत के बूूथ नंबर-पांच पर दस बजे के करीब प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज पर वोट डालने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच महिलाओं और चार पुरूषों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इसको लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में भारी आक्रोश है। लोग धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Nikay Chunav Voting: लिस्ट में नाम नहीं होने पर निराश लौट रहे लोग, पर्ची के साथ सिंबल देने का भी आरोप

चंदौली नगर पंचायत के बूथ नंबर पांच पर फर्जी कागजात के साथ वोट डाल रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रत्याशियों और समर्थकों में इसको लेकर आक्रोश है। कुछ लोग मौके पर ही धरने पर बैठक गए और निष्पक्ष मतदान पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष की मदद कर रही है। हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *