मासूम की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में सदर ब्लॉक अंतर्गत लोढ़वारा गांव के भीठाखेरा पुरवा में बारिश के दौरान घर की दीवार ढह गई। मलबे में 4 साल के बालक की दबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। भीठाखेरा पुरवा निवासी मिस्त्री रमेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम को हुई तेज बारिश से उसके घर में पानी भर गया था।
रात लगभग 8:00 बजे पत्नी राधा सिंह घर में घुसे पानी को बर्तन में भरकर बाहर फेंक रही थी। इसी दौरान उसका 4 साल का बेटा संदीप सिंह भी वहां आ गया। यह देख कर उसकी पत्नी ने बेटे को पानी से दूर कर एक किनारे बैठा दिया।तभी अचानक कच्चे घर की दीवार भरभरा कर गिरी और मलबे में मासूम बालक दब गया।
यह देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे मलबे से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में भी शोक व्याप्त रहा। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की एक बड़ी बहन है।