सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
बांदा जिले में मां की पिटाई से क्षुब्ध किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि मां ने उसे गांव के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और दोनों को पीट दिया। शोरगुल होने पर पड़ोसी भी आ गए। युवक वहां से भाग निकला। इसके बाद किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने शनिवार की रात घर के कमरे में प्लास्टिक की डोरी से फंदा लगा लिया। रात में पिता अतर्रा से लौटा तो उसे जानकारी हुई। पिता ने बताया कि वह बटाई पर खेत लेकर किसानी करता है। शनिवार को मवेशियों के लिए भूसा लेने अतर्रा गया था। घर में पत्नी और पांच पुत्रियां थीं। तीसरे नंबर की बेटी घर के अंदर कमरे में गांव के ही गैर बिरादरी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।मां ने उन्हें देख लिया और दोनों को पकड़कर थप्पड़ मार दिए।