ललितपुर। जिले में किसानों का अनाज अब खुले में खराब नहीं होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए प्रस्ताव के बाद लखनऊ की एक कंपनी ने आधुनिक वेयर हाउस के निर्माण की पहल की है। 60 करोड़ से बनने वाले इस स्टील के वेयर हाउस की क्षमता पांच लाख क्विंटल तक होगी। वेयर हाउस के निर्माण के लिए तहसील महरौनी के गांव मिर्चवारा में 20 एकड़ भूमि को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
जिले में उद्याेगों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बैठक हुई थी। इसमें जिले में 38 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव आए थे। अब निवेशकों ने इसमें रुचि दिखानी शुरू कर दी है। जिले में लखनऊ की यूजीआर प्राइवेट लिमिटेड ने 60 करोड़ की लागत से स्टील वेयर हाउस स्थापित करने की तैयारी की है। इसके लिए गांव मिर्चवारा में 20 एकड़ जमीन कंपनी ने खरीद ली है।
अधिकारियों के मुताबिक वेयर हाउस में आधुनिक तकनीक से अनाज को रखने और निकालने का काम होगा। वेयर हाउस बनने के बाद जहां बड़े किसान अपना अनाज सुरक्षित व लंबे समय तक रख सकेंगे। साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
किसानों के अनाज भंडारण के लिए 60 करोड़ रुपये से स्टील वेयर हाउस बनेगा। इसके लिए कंपनी ने भूमि खरीद कर ली है। वर्तमान में भूमि के स्वरूप परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। जोकि जल्द ही पूरा हो जाएगा।
एसके सूर्यवंशी, सहायक आयुक्त, उद्योग विभाग