Spread the love


फोटो संख्या-38- हत्यारोपी शिक्षक। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। मामूली विवाद में शिक्षक पति ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना गुरुवार रात हुई थी। एसपी की पूछताछ में मृतका के बेटे ने भी इस बात की तस्दीक की थी कि पापा ने मम्मी को गोली मार दी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज निवासी शिक्षक महेंद्र यादव उर्फ टिंकू डकोर ब्लॉक के बनफरा जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक है। टिंकू यादव और उसकी पत्नी प्रीति (45) गुरुवार रात मंदिर से दर्शन करके लौटे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद प्रीति मकान की दूसरी मंजिल पर चली गई। इसी दौरान पति ने उसे गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन में लगी।

गोली चलने पर घर के लोग दौड़े, महिला के मायके वालों को खबर दी गई। महिला का भाई अतुल भी मौके पर पहुंचा और बहन को मेडिकल कॉलेज ले गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की थी।

महिला के 19 वर्षीय बेटे मनी ने इस बात की तस्दीक की थी कि पापा ने मम्मी को गोली मार दी है। उसने अपने मामा अतुल को भी यह बात बताई थी। देर शाम तक मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा रहा। पोस्टमार्टम व फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया कि प्रीति ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। मृतका के भाई अतुल यादव ने महेंद्र यादव के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *