फोटो-2-जिला अस्पताल में रोडवेज बस चालक का परीक्षण करते ईएनटी विशेषज्ञ। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। परिवहन निगम के चालकों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। जिन चालकों के पास हेल्थ कार्ड नहीं होंगे, उन्हें ड्यूटी करने से भी रोका जा सकता है। इसके लिए सभी चालकों से कहा गया है कि वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अनिवार्य रूप से हेल्थ कार्ड बनवा लें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज दुर्गाशंकर ने बताया कि चालकों को हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है। साथ ही तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह सभी वाहन चालकों के हेल्थ कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। बता दें कि उरई डिपो में तैनात 150 परिवहन चालकों के हेल्थ कार्ड बनाए जाने हैं।
निगम में तैनात रियाजुल हक, महेंद्र कुमार और अंकित पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। उनसे कहा गया है कि वह जिला अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। इस पर परिवहन निगम के चालक जिला अस्पताल पहुंचे। उनकी शुगर, ब्लड प्रेशर, कान, नाक, गला, हड्डी और नेत्रों की जांच की गई।
हड्डी के लिए डॉ. दीपक आर्या, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बीपी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ हरीशचंद्र आर्य और फिजीशियन ने जांच की। रियाजुल हक ने बताया कि अभी तक 44 वाहन चालकों ने परीक्षण करा लिया है। 15 दिन के भीतर सभी चालकों का परीक्षण कराकर उनका हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा।
जिन वाहन चालकों को बीमारी या नेत्र संबंधी समस्या आएगी, उनकी जानकारी शासन को भेजी जाएगी। सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकों की टीम बना दी गई है। वह उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करेंगे। चिकित्सकों से कहा गया है कि वह वाहन चालकों को जांच में कोताही न बरतें।