पुलिस ने किया लाठीचार्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के वार्ड नंबर 34 उन्नाव गेट वार्ड में फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी भिड़ गए। वहां जमकर हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज करके वहां से लोगों को खदेड़ा। इस वजह से काफी देर तक वहां हंगामा रहा।
सीओ सिटी राजेश राय मौके पर पहुंच गए भाजपा उम्मीदवार के घर में 3 दर्जन से अधिक लोग थे पुलिस ने उन सभी को बाहर निकाला। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोबारा मतदान शुरू कराया गया है।
डीआईजी जोगेंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस पुलिस बल के साथ सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। डीआईजी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।