भीड़ को शांत करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में यूपी निकाय चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। यहां नार्मल रोड स्थित तुलसीदास इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्ष में झड़प होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने की कोशिश करने लगी, लेकिन लोग उग्र होने लगे। बाद में एसओ फोर्स के साथ पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।
जानकारी के मुताबिक, रायगंज वार्ड के मतदान केंद्र तुलसीदास इंटर कॉलेज में शाम चार बजे के करीब भाजपा और सपा के समर्थक आमने सामने हो गए। सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि सेटिंग करके फर्जी वोट डलवाए जा रहे है। इसका भाजपा समर्थकों ने विरोध किया और मामला तूल पकड़ने लगा। बाद में पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर मंडल में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, भाजपा-सपा समर्थकों में झड़प
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। आज गोरखपुर मंडल के चार जिलों यानी गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में वोटिंग हो रही है। यहां सबसे पहले सीएम योगी ने मतदान किया। सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात है।