Spread the love


Young man stabbed to death in Chitrakoot, bloody body found in bushes, report filed on unknown

घटना के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह झाड़ियों में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढिया गांव निवासी युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। मौके पर मृतक का मोबाइल भी नहीं मिला है। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। घटनास्थल पर अपार एसपीसीओ और कोतवाल समेत डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम पहुंची।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक आलोक कुमार (27) के परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात को अज्ञात युवक का फोन आया था। इसके बाद वह कहकर निकला कि कुछ देर बाद आ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *