Spread the love


Banda: one died due to truck collision, cousin injured

युवराज की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई और मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज से कानपुर रेफर किया गया है। गांव से कालिंजर जाते समय बजरंग चौराहा के पास हादसा हुआ। सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौत हुई।

कोतवाली क्षेत्र के मुगौरा गांव निवासी युवराज (28) अपनी मौसी के बेटे अरविन्द (16) पुत्र रामबहादुर निवासी बड़नपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के साथ रविवार देर शाम कालिंजर जा रहा था। रास्ते में गुड़ाकला चौकी क्षेत्र के बजरंग चौराहा के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से दोनों उछलकर दूर जा गिरे। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय युवराज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अरविंद की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है। बाइक चला रहा युवराज हेलमेट नहीं पहने था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *