संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। यूपी बोर्ड की मेरिट में जिले ने मंडल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल की मेरिट में जिला प्रदेश की मेरिट में 53 वें स्थान पर है लेकिन, मंडल की मेरिट में पहले स्थान पर है। झांसी 56 वें स्थान पर है, मंडल की मेरिट में दूसरे स्थान पर है। वहीं, इंटरमीडिएट की मेरिट में जालौन मंडल में दूसरे और प्रदेश में 58 वें स्थान पर है।
मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
उरई। शंभू महाराज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड में अच्छी सफलता हासिल की है। हाईस्कूल में 48 बच्चों में 27 ने ससम्मान परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं इंटरमीडिएट में 62 में 15 ने ससम्मान परीक्षा पास की है। हाईस्कूल में स्वीटी गौतम ने 92 प्रतिशत, दिवाकर ने 90 और आलोक ने 83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं इंटर में दीपांश वर्मा ने 80, ओम राजपूत ने 88.6 प्रतिशत, दिशा आनंद ने 78.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रबंधक लक्ष्मीकांत दीक्षित ने सभी मेधावी बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की। इस दौरान राकेश गुप्ता, एसके महान, जयशंकर द्विवेदी, गोपाल श्रीवास्तव, शिवकांत शर्मा, शिवेंद्र प्रताप, भूपेंद्र पांचाल, अमित तिवारी ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की। (संवाद)
एसडी बालिका में प्रियंका रहीं अव्वल
उरई। सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज में इंटर विज्ञान वर्ग में प्रियंका ने पहला, आशा ने दूसरा और नंदिनी शर्मा ने तीसरा स्थान पाया। कला वर्ग में अंजली गुर्जर ने पहला, रोशनी वर्मा ने दूसरा और खुशी ने तीसरा स्थान पाया। हाईस्कूल में मोनिका वर्मा ने पहला,प्रतीक्षा ने दूसरा और शिवानी पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना दुबे ने छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान नूतन मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, अंकित निरंजन, आदर्श सेंगर, अखिलेश सेंगर, रवींद्र प्रताप, नीरज, कमलेश्वरी, रिजवाना आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई की।
छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
फोटो-08-अंकुर शुक्ला। आटा। बीएमटी इंटर कॉलेज आटा में हाईस्कूल के छात्र अंकुर शुक्ला ने 93 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही जिले में 11 वां स्थान हासिल किया। पिता गोपाल शुक्ला खेती किसानी करते है। अंकुर का कहना है कि गुरुजनों और माता-पिता के आशीर्वाद से अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त पाया है। अंकुर सीए बनना चाहते हैं। (संवाद)
फोटो-09- छात्रा अंशिका। माधौगढ़। सरस्वती ज्ञान मंदिर की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 561 अंकों के साथ तहसील क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी विद्यालय की छात्रा शिक्षा ने 547, रचना ने 541, आयुष्मान ने 554, पवन कुमार ने 534,अश्मी भदौरिया ने 527, आर्या ने 527, अनामिका ने 525 अंक हासिल किए हैं। प्रधानाचार्य रामवीर सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्रओं को बधाई दी। इसी तरह ज्ञानदीप इंटर कॉलेज माधौगढ़ में ज्योति प्रजापति रामहेतपुरा ने 547 अंक प्राप्त किए।
यह भी हुए सम्मानित
बाबूराम ज्ञानदीप इंटर कॉलेज माधौगढ़ के परिसर पर राजा केशवेंद्र सिंह, अजय पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय में प्रथम आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। रामहेतपुरा निवासी ज्योति प्रजापति का हाईस्कूल में 546 अंक आने पर विद्यालय प्रबंधक ने 5100 रुपये और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इंटरमीडिएट में प्रथम आए छात्र अनुप्रकाश को मुख्य अतिथि ने 1100 रुपये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान संदीप सिंह, सिद्धार्थ सिंह, बाबू सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
ऋषभ ने प्राप्त किए 90 फीसदी अंक
फोटो-10-ऋषभ।
रामपुरा। राजा चित्तर सिंह जूदेव बालिका इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा दीक्षा राठौर ने 83.6, अंकित दौदेरिया ने 83.4, ज्योति यादव ने 83.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं हाईस्कूल में अरमान खान को 93 प्रतिशत, कंचन को 91 प्रतिशत, केतन द्विवेदी को 89 प्रतिशत अंक मिले। वहीं समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा के छात्र ऋषभ कुमार को 90 फीसदी अंक हासिल किए।
फोटो-11-समरजीत को सम्मानित करते ग्रामीण। संवाद
मुहम्मदाबाद। डकोर ब्लॉक के इमिलिया गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र समरजीत का इंटरमीडिएट में जिले में पांचवां स्थान आने पर ग्राम पंचायत कार्यालय पर सम्मानित किया गया। सरदार पटेल इंटर कॉलेज के छात्र समरजीत ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले में पांचवां स्थान आने पर ग्राम प्रधान सरिता व धीरज निरंजन ने छात्र को कार्यालय पर सम्मानित किया गया।